राजधानी में सुबह 4 बजे 1000 लोगों के घर पहुंची पुलिस, दूसरे राज्यों से आये 1000 लोगों से हुई पूछताछ, हिरासत में लिए गये 100 से अधिक संदिग्ध।

रायपुर : देशभर में अवैध प्रवासियों की पहचान का सिलसिला लगातार चल रहा है, ऐसे में कई संदिग्ध एक राज्य से दूसरे राज्य में जा रहे है, जिसमें आज सबेरे राजधानी में हड़कम्प मच गया, जब अचानक लगभग 100 से ज्यादा लोगों को सिविल लाइन थाने लाया गया। मामले में पुलिस ने मंगलवार तड़के ऑपरेशन समाधान के तहत शहर के मोवा, खमतराई, सिविल लाइन समेत कई क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से आए करीब 1000 लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान 100 से अधिक संदिग्ध पाये गये, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। यह कार्यवाही एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर तड़के 4 बजे से अभियान जारी है।

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठ की आशंका पर कार्यवाही की जा रही है, देशभर में इनकी पहचान करना काफी मुश्किल है। वहीँ इस कार्यवाही में बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, उनके दस्तावेज अधूरे हैं। इसके साथ ही पुलिस सभी के मोबाईल नंबरों की तकनीकी जांच कर रही है। ये लोग ऑटो चलाने और मजदूरी का काम करते हैं। वहीँ थाने पहुंचे लोगों का कहना है कि वे सुबह से पुलिस लाइन थाने के बाहर आकर इंतजार कर रहे हैं।

सुबह 5 बजे उनके घर पुलिस आई थी और बिना कोई कारण बताते हुए उनसे पूछताछ की बात कही गई है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सभी के मोबाईल फोन जब्त कर लिए हैं। उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है। परिवार के कुछ लोग थाने के अंदर मौजूद रहे और उनसे पूछताछ की गई है। वहीँ इस मामले में माचिस मीडिया द्वारा जब सिविल लाइन थाना से पूछा गया तो उन्होंने कहा पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया है और मामले में ज्यादा जानकारी ना देकर फोन काट दिया गया।