राजनांदगांव : हिन्दू आस्था को आये दिन किसी ना किसी तरह से चोट पहुंचाई जा रही है, कई बार हिन्दू भगवान के अपमान के मामले सामने आ चुके है, अभी का मामला थोड़ा अलग है, यहाँ शहर के नंदई चौक में सतनाम धाम के बाजू स्थित मंदिर से भगवान की प्रतिमा को हटाकर ससम्मान विसर्जन कर दिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र का माहौल काफी खराब हो गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने यहां पहुंचकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सतनाम धाम के बगल में स्थित पीपल पेड़ के नीचे वर्षों से स्थापित मंदिर से बजरंगबली की प्रतिमा, शिवलिंग और त्रिशूल को हटाया गया था, जिसके बाद यहां लोगों में काफी आक्रोश नजर आया।
यहाँ प्रतिदिन कई लोग भगवान की पूजा करने पहुंचते हैं। आज भी जब कुछ लोग यहां पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से बजरंगबली की प्रतिमा गायब थी। वहीं शिवलिंग और त्रिशूल भी नहीं था, सब गायब था। इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई और पता किया गया तो मालूम हुआ कि कुछ लोगों द्वारा यहां से भगवान की प्रतिमा व त्रिशूल को शहर के मोहारा नदी में विसर्जन के लिए ले जाया गया है। इसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई और मोहारा नदी पहुंचकर प्रतिमा वापस लाई गई। स्थानीय निवासी जयकिशन शर्मा ने बताया कि यहां आज कुछ लोग पूजा करने आए तो प्रतिमा नहीं मिली, जिसके बाद पूजा करने आने वालेअसमंजस में पड़ गये।
इसके बाद प्रतिमा विसर्जन करने ले जाने वालों की पहचान हुई और उससे पूछताछ की गई तो बताया कि किसी ने उन्हें कहा था कि प्रतिमा विसर्जन कर देना, जिसके बाद यह बात सामने आई है। वहीं सतनामी समाज के कुछ लोग यहां पहुंचे थे, जिन्होंने कहा कि यहां मंदिर बनवाकर देंगे, लेकिन किसी से पूछे व बिना किसी से चर्चा किए प्रतिमा को हटाये जाने से आस्था को ठेस पहुंची है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सतनामी समाज के लोगों पर आरोप लगाया। मामले में विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया और दोबारा मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने इस तरह से प्रतिमा हटाए जाने के प्रति आक्रोश जताते मामले की रिपोर्ट दर्ज करने बसंतपुर थाना पहुंचे।
मंदिर भवन का होना है विस्तार :
इधर भगवान की प्रतिमा हटाये जाने का मामला हिंदू संगठनों तक पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि यहां पर एक अन्य समाज द्वारा मंदिर भवन का विस्तार किया जाना है। जिसको लेकर इस मंदिर को हटाने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि कार्यवाही की मांग को लेकर बसंतपुर थाने पहुंचे, जहां इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। मामले में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है।



