नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत, विवाद के बाद 4 मंजिला इमारत से छलांग लगाने के आरोप में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में लिया।

दुर्ग/रायपुर : नवा रायपुर स्थित निजी यूनिवर्सिटी में आज चार मंजिला इमारत से गिरने के कारण नाइजीरियन मूल के छात्र की मौत हो गई। घटना में मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है, जो एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। अब नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। रायपुर के निजी यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरने की वजह से नाइजीरियन मूल के छात्र की मौत हुई थी। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। इस घटना के बाद दो अन्य नाइजीरियन छात्र जो बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं उन्होंने मंगलवार को भिलाई थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। उनके आत्मसमर्पण के बाद भिलाई नगर पुलिस ने दोनों ही छात्र छात्रा को रायपुर की मंदिर हसौद पुलिस को सौंप दिया है।

विदेशी मूल की छात्रा से हुई थी बदसलूकी :

इस केस में विदेशी मूल की छात्रा से बदसलूकी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद छात्रा का बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया था। इस वजह से नाइजीरियाई मूल के छात्र ने बिल्डिंग के छत से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीँ इस घटना से भयभीत दोनों नाइजीरियन गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड भागकर रुंगटा कॉलेज में अपने दोस्तों के पास भिलाई आ गए थे। उसके बाद दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

रायपुर पुलिस का बयान :

भिलाई पुलिस के पास 2 नाइजीरियन छात्र ने आत्म समर्पण किया है। इस मामले में भिलाई पुलिस ने आत्म समर्पित दोनों नाइजीरियन निवासियों को मंदिरहसौद पुलिस को सौंप दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर मंदिरहसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई है। भिलाई नगर थाने द्वारा उन दोनों नाइजीरियन लोगों को हमारे सुपुर्द किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, क्योंकि मामला विदेशी छात्रा की मौत से जुड़ा हुआ है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सैम की मौत चार मंजिला इमारत से कूदने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

विदेशी छात्र-छात्राओं में गुस्सा :

इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के दोस्त बड़ी संख्या में भिलाई पहुंच गए। मामले को लेकर विदेशी छात्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना में और कौन-कौन शामिल था। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य लोगों की क्या भूमिका रही और विवाद किन परिस्थितियों में बढ़ा। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी जानकारी ली जा रही है। इस घटना के बाद कैंपस में शोक और तनाव का माहौल है।