जगदलपुर : लगातार हो रहे सड़क हादसे किसी के परिवार को आजीवन शोक में डाल देता है, ऐसे ही दरभा ब्लॉक में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाईक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं मासूम बच्ची को सीआरपीएफ जवानों ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई। यह घटना नेतानार गांव के पास की है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ग्रामीण बुधराम नाग अपनी बेटी के साथ बाइक में सवार होकर कांदानार गांव अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान नेतानार सीआरपीएफ कैंप से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बुधराम अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्हें गंभीर चोट आने के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से बच्ची घायल हो गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर बचाया। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभा थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।



