रायपुर : राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनायें बढ़ रही है, एक अनुमान के मुताबिक पुलिस ने बीते तीन वर्षों में 50 हजार से ज्यादा चाकू-छुरी और अन्य हथियार जब्त किये है, वहीँ अब फिर खमतराई थाना क्षेत्र में हथियार के दम पर लोगों को भयभीत कर रहे एक युवक आकाश यादव को पुलिस ने धर दबोचा है। आकाश यादव पहले भी मारपीट व विवादित मामलों में जेल जा चुका है उसके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है। राजधानी में नशेड़ी लगातार बढ़ रहे है, जो अपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है।
जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी’ कि डब्ल्यूआरएस कॉलोनी अंडरब्रिज के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर आम नागरिकों को धमका रहा है। सूचना पर खमतराई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी आकाश यादव (27 वर्ष), निवासी सन्यासी पारा, थाना खमतराई के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है। उसके खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1252/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई है।
आकाश को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में भी मारपीट एवं लड़ाई-झगड़े के मामलों में जेल जा चुका है। वह कहीं कोई घटना न कर दे इसलिये पुलिस ने एहतियात के तौर पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



