रायपुर : कई बार व्यापारियों के दुकानों में आग लगने की घटनायें सामने आती है, इन घटनाओं में कोई व्यापारी कर्ज पर व्यापार शुरू करता है तो कोई व्यापारी अपनी संपत्ति बेचकर, ऐसे में ये घटनायें बहुत ही मुसीबत में डालने वाली होती है, इअसे ही राजधानी रायपुर में सोमवार देर शाम भनपुरी स्थित हीरो बाइक शो रूम में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस आगजनी की घटना में 30 बाईक जलकर खाक हो गई। इस घटना की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। वहीँ इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।



