राजिम : हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है, बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, उनकी सोच ऐसी बन गई है, कि चाहे जो हो जाये। ऐसे ही गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे की भीतर धरदबोचा है। मामले के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे और पत्थर से मारकर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि देवरी गांव में सड़क किनारे युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक हितेश तारक उर्फ चंदू तारक आदतन अपराधी था। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी के 8 अपराध और 9 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही राजिम थाना में दर्ज है l 11 आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या की थी और लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था।
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, पता चला कि गाँव के 11 लोग ही हितेश्वर को घसीट कर कोपार बोरसी रोड तक ले गये थे और उसकी लाठी डंडों से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जब इस मामले में पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। ऐसे में पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए सभी 11 आरोपियों करण साहू, विमलेश साहू, थानचंद साहू, सुनील साहू, शिव साहू, गजेंद्र साहू, लक्ष्मीचंद सतनामी, ओमप्रकाश सतनामी, उमा शंकर यादव और नोहर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।



