युवक की आत्महत्या के बाद हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, आरोपी सोहेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिलासपुर : बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में आवाज उठाने के बाद मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नरेश साहू को परेशान किया जा रहा था, वहीँ अब हिंदू संगठन से जुड़े युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर मुस्लिम समुदाय से आने वाले आरोपी द्वारा प्रताड़ना किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। इसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की। मामले में आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर मुस्लिम युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

दरअसल, घटना मुंगेली जिले के बामपारा की है। हिंदू संगठन से जुड़े युवक नरेश साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले नरेश साहू ने एक वीडियो बनाकर जारी किया था, जिसमें उसने एक मुस्लिम युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने पुतला दहन किया था। इस प्रदर्शन के बाद नरेश को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। वह काफी परेशान रहता था।

वहीँ अब इस मामले में पुलिस ने प्रकरण की विधिवत जांच की है और प्रार्थी से घटनाक्रम की जानकारी के बाद उसके बताए अनुसार रिपोर्ट लिखी गई है और सीसीटीवी फूटेज इत्यादि साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी सोहेल ख़ान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही कर उसे रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।