ललितपुर (उ.प्र.) : महिला अथवा युवतियों को हर समय बदमाशों को लेकर तनाव में जीने को मजबूर होना पड़ता है, आये दिन छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे मामलों को लेकर महिला वर्ग चिंतित रहती है। ऐसे में कोई घटना उनके लिए जीना मुश्किल कर देती है, एक तरफ बदमाशों से परेशान होना और दूसरी तरफ में समाज में इज्जत का डर। वहीँ अब ललितपुर जिले का मामला सामने आया है, जहाँजिले के अमजद खान को लगा कि वह किशोरी की जिंदगी के साथ खेलता रहेगा। मगर उसे कुछ नहीं होगा। मगर अब पुलिस की गोलियों का सामना उससे हो गया तो उसके होश फाख्ता हो गए और अब वह पुलिस की पकड़ में है।
मामले को लेकर अमजद खान पर आरोप था कि इसने नाबालिग हिंदू लड़की के साथ गंदा खेल खेला था, उस पर आरोप था कि इसने पहले किशोरी के साथ गंदा काम किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इस वीडियो के सहारे वह किशोरी को लगातार ब्लैकमेल करता रहा उसके साथ उसने लगातार दुष्कृत्य किया।
किशोरी ने जिंदगी खत्म करने की कोशिश की :
अमजद खान से किशोरी इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी ही जिंदगी खत्म करने की ठान ली और उसने जहर खा लिया। उसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गये, जिसके बाद यह मामला खुला और जैसे ही इस घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली, वह भड़क गए। तभी से पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में थी। इसके बाद से ही आरोपी अमजद फरार चल रहा था। मगर अब उसका पुलिस से सामना हो गया है और पुलिस ने उसे पैर में गोली मार दी है।
ललितपुर टीम से अब अमजद की मुठभेड़ हो गई तो इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, वहीँ इस मामले में आरोपी अमजद खान को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये जाने की जानकारी सामने आई है। इस मामले को लेकर कालू सिंह (ASP ललितपुर) ने बताया है कि, नाबालिग पीड़िता के साथ गंदे काम का आरोप था। वहीँ पुलिस को इसकी तलाश थी। आरोपी अमजद को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है, वहीँ युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।



