कासगंज (उ.प्र.) : अम्मी द्वारा अपनी ही बेटी का क़त्ल करवाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, कासगंज जिले में रिश्तों के कत्ल का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अम्मी ने ही अपनी छोटी बेटी के ससुर के साथ मिलकर अपनी बड़ी बेटी शबनूर का कत्ल करवा दिया है। मामले के अनुसार बड़ी बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को ससुराल के गांव के पास फेंक दिया गया है। वहीँ आरोपी महिला पुलिस को 9 दिन तक पूरी तरह से गुमराह करती रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या से पहले खिलाई चाउमीन :
यह पूरा मामला सुन्नगड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां बड़ी बेटी शबनूर अपनी मां के यहां आई हुई थी। हालांकि उसे इस बात की भनक भी नहीं थी कि उसके कत्ल की योजना चुकी है। जानकारी के मुताबिक शबनूर की अम्मी यासीन और उसकी छोटी बहन का ससुर रईस उसे घुमाने के बहाने बाजार ले गए और वहां जाकर उसे चाउमीन खिलाई। उन्होंने चाउमीन में भांग मिला दी थी, जिससे शबनूर को नशा हो गया और फिर रास्ते में उसे एक दुकान से चाय भी पिला दी। आगे चलकर उन्होंने शबनूर की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके शव के पास उसकी ससुराल का पता लिखकर फेंक दिया था।
दहेज केस में फंसाने के लिए की हत्या :
आरोपियों ने शबनूर के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। इसके लिए आरोपी शबनूर की अम्मी ने पुलिस को तहरीर देकर उसके ससुराल वालों को दहेज एक्ट में फंसाया। हालांकि पूरे मामले की जांच शुरु हुई और एसपी अंकिता शर्मा ने सख्ती दिखाई। सीओ सहावर को मामले की जांच सौंपी गई, तो पूरा मामला रुपयों के लालच में बेटी की हत्या करने का निकलकर सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में आरोपी मां और छोटी बहन के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस खौफनाक खुलासे से पुलिस भी हैरान है और क्षेत्र में मामले की चर्चा है।
9 दिन बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार :
जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को सुबह शबनूर का शव मिला था, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीम लगातार लगी हुई थी। 9 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्यवाही की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दियाहै। वहीं एसपी ने इस मामले में खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी बात की है। वहीँ इस मामले में अम्मी द्वारा बेटी के क़त्ल करवाने से रिश्तेदार भी हैरान है।



