मुंबई (महाराष्ट्र) : भाजपा , कांग्रेस और AIMIM ये तीनों पार्टियाँ एक दूसरे की धुर विरोधी है, लेकिन इनका आपस में गठबंधन होने का मामला सामने आया है, जो चौंकाने वाला है। मामले के अनुसार महाराष्ट्र के अकोट में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और भाजपा के बीच बना गठबंधन महज कुछ ही घंटे के बाद टूट गया। किरकिरी के बाद भाजपा ने AIMIM के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस गठबंधन पर कड़ी कड़ी नाराज़गी जताई है और स्थानीय भाजपा यूनिट्स से अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन खत्म करने को कहा है। फडणवीस ने अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ भी गठबंधन खत्म करने को कहा है। वहीँ इस मामले में भाजपा विधायक को कड़ी फटकार भी लगाईं गई है।
अकोट में बीजेपी ने विधायक को भेजा नोटिस :
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने भी स्थानीय भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया गया है। सामने आये मामले के अनुसार अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने पार्टी विधायक प्रकाश भरसखाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रकाश भरसखाले को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार, उनसे AIMIM के साथ तथाकथित गठबंधन के बाद पार्टी की छवि खराब होने के बारे में सफाई देने को कहा गया है। पार्टी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे बड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। इस मामले के बाद राजनैतिक बवाल मच गया है, तीनों पार्टियों की विचारधारा अलग है, ऐसे में गठबंधन कहाँ तक सही है?



