रायपुर: आज देश के कई सिविल अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। जिला न्यायालय दुर्ग स्थित न्यायालय भवन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। न्यायालय भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीँ जानकारी के अनुसार रायपुर कोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा कर्मी बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। यह धमकी भरा ईमेल कई राज्यों की अदालतों को भेजा गया है। सायबर सेल से जुड़े अधिकारी अब ईमेल भेजने वाले की पहचान कर रहे हैं। इस धमकी से प्रशासन सतर्क हो गया है।
अदालत को बम से उड़ाने की धमकी :
जिला कोर्ट रायपुर में भी सुरक्षा के लिहाज से जवानों की टीम जांच के लिए पहुंची, टीम के साथ बम डिस्पोजबल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। वहीँ कोर्ट परिसर का पूरा हिस्सा जाँच के दायरे में लाया गया। यहाँ चेकिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। वहीँ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर और उसके आस पास जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम लगातार लोगों को भी सतर्क कर रही है कि वो किसी भी संदिग्ध सामान को हाथ नहीं लगायें, इसके साथ ही पुलिस ये भी बता रही है कि कोई भी संदिग्ध सामान मिलने पर तुरंत पुलिस को खबर दें। आम लोगों को भी सतर्क रहना काफी जरुरी है।
एएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह का बयान :
इस मामले में रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा है, “जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली है। इसके बाद प्रदेश के कई जिला न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही चेकिंग की गई है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु कोर्ट परिसर में दिखाई नहीं पड़ी। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी भी पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही साईबर टीम के द्वारा ईमेल भेजे जाने वाले की पता तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है, जिससे धमकी भरे मेल करने वाले का पता चल सके।” वहीँ आम लोगों को भी अपील की गई है कि किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान दिखे तो सतर्क रहें।
गाड़ियों की भी की जा रही चेकिंग :
छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों में भी जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की ईमेल के माध्यम से धमकी भेजी गई है। जिसके चलते रायपुर सहित प्रदेश के कई जिला न्यायालय में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। इसके साथ ही हर आने जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। चप्पे – चप्पे पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है।



