रायपुर : राजधानी में आये दिन होने वाले विवाद और हत्याकांड की बढ़ती संख्या ने आम आदमी को डर के साय में जीने को मजबूर कर दिया है, राजधानी में लगभग चार दिन में 1 हत्याकांड का मामला सामने आ ही जाता है, ऐसे में आम जनता डर के साय में जी रही है। वहीँ सामने आया मामला है रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह शराब भट्टी के पास युवक की हत्या का की घटना की जानकारी मिली है। मृतक की पहचान अमर लोहार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।
इस घटना की जानकारी के अनुसार, आधी रात गश्त पर निकले पुलिस दल को शराब भट्टी के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल युवक को मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल) पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक के गाल, पेट और हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में चाकू के गहरे निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने विवाद या रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया होगा। जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
वहीँ फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीँ इस मामले में परिजनों ने पुलिस से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। फिलहाल अज्ञात हत्यारों की तलाश जारी है।



