रायपुर : शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, गली-गली कुत्तों का आतंक है, पीने के पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है, शहर की हर सड़क पर गड्ढे भरे पड़े है, आम जनता काफी त्रस्त है, वहीँ महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में आज रायपुर नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन में आयोजित की गई। यह बैठक समाप्त होने के बाद महापौर मीनल चौबे ने प्रेस वार्ता कर लिए गए फैसले की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बैठक में सफाई, पेयजल, जलभराव सहित रायपुर शहर के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं।
इन निर्णयों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना, सड़क एवं नाला निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, वायु गुणवत्ता सुधार, नागरिक सुविधाओं का विस्तार तथा जनकल्याण से जुड़े विषय शामिल हैं। नगर निगम का स्पष्ट उद्देश्य रायपुर शहर को और अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं रहने योग्य बनाना है। बैठक में ऐसे प्रस्तावों को प्राथमिकता दी गई है, जिनका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। साथ ही सभी कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया है। नगर निगम प्रशासन शहर की वर्तमान आवश्यकताओं के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रहा है। जल्द से जल्द सभी समस्याओं को सुलझाया जायेगा।
इस बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत खालसा स्कूल के सामने से हटाए गए 69 दुकानदारों को क्रिस्टल आर्केड के सामने दुकान निर्माण कर व्यवस्थित रूप से बसाने का निर्णय लिया गया है। रायपुर शहर के 6 प्रमुख मार्गों को नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया गया है, जहां अवैध फ्लेक्स, बैनर व पोस्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे जिससे शहर स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित रहेगा एवं उल्लंघन की स्थिति में अनाधिकृत विज्ञापनों को तत्काल हटाने, जुर्माना लगाने एवं हटाने का खर्च संबंधित विज्ञापनकर्ता से वसूला जायेगा।
रायपुर शहर के तेजी से विस्तार और बढ़ती जनसंख्या के साथ जल आपूर्ति को देखते हुए जल बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में अलग-अलग जोन और वार्डों में जल वितरण, पाइप लाइन विस्तार एवं जल गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान में व्यवहारिक कठिनाइयों आ रही हैं। इन्हीं समस्याओं के स्थायी और प्रभावी समाधान के लिए नगर निगम द्वारा एक समर्पित जल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। अधोसंरचना मद के अंतर्गत वामनराव लाखे वार्ड क्र.66 (रिंग रोड क्र.01, कुशालपुर) में पाईप लाईन पुशिंग कार्य की राशि रूपये 165.06 लाख की स्वीकृति दी गई है।
नगर निगम रायपुर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित माइलस्टोन पूर्ण करने पर रायपुर नगर निगम को 15 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि शहर में 85 प्रतिशत से अधिक जल आपूर्ति कवरेज सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। ऐसे ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये है।
इन प्रमुख मार्गों को नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया :
1) जी.ई. रोड अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए तेलीबांधा थाना मुख्य मार्ग।
2 ) पचपेड़ी नाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज तक।
3) भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए केनाल रोड सिग्नल तक और मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन के आसपास ।
4) एन.आई.टी. रायपुर से गोल चौक होते हुए रायपुर चौक तक।
5) जयस्तंभ चौक से कोतवाली चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक।
6) महिला थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक तक।



