चाकूबाजी की घटना में मृत युवक के आरोपी गिरफ्त में, लूट की नीयत से दिया था वारदात को अंजाम।

रायपुर : फाफाडीह शराब भट्टी के पास बुधवार रात को गंभीर रूप से घायल युवक मिला था, उसको चाकू से घायल किया गया था, युवक को पुलिस गश्ती दल मेकाहारा ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत भट्टी के पास बुधवार की रात पुलिस गश्ती दल को गंभीर रूप से घायल युवक मिला था।

युवक के गाल, पेट समेत हाथ में चाकू मारे जाने के निशान मिले थे। मेकाहारा ले जाने पर डॉक्टरों के युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पड़ताल में युवक की पहचान अमर लोहार के रूप में हुई है। इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों – सागर, आलोक और वंश को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर पूछताछ में युवक की हत्या लूट के इरादे से किए जाने का खुलासा हुआ है, इसमें कोई आपसी रंजिश का मामला सामने नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अमर लोहार (29 वर्ष) के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. थे, उन्होंने गहरा आक्रोश जताते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी, जिसे पुलिस ने 24 घंटे में पूरा कर दिया, हत्या के तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।