बरेली (उ.प्र.) : हिन्दू लड़की मुस्लिम से शादी कर ले तो बड़ा बवाल मच जाता है, लेकिन हिन्दू लड़का मुस्लिम युवती से शादी कर ले तो जान का खतरा हो जाता है, कट्टरपंथी दोनों तरफ है, वहीँ सामने आया मामला भी बड़ा दिलचस्प है। यहाँ बरेली जिले में प्यार की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो दिलखुश करने वाली है, यहां आशिया खान नाम की एक युवती अपने प्यार को पाने के लिए अंशिका बन गई है। यह पूरा मामला कस्बा मीरगंज का बताया जा रहा है। मीरगंज की रहने वाले आशिया खान ने अपने प्रेमी मोनू के साथ बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में जाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। आशिया खान ने अपना नाम परिवर्तित करने के साथ ही धर्म भी परिवर्तित कर लिया है। आशिया ने हमेशा के लिए इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके लिए बकायदा आशिया का शुद्धिकरण भी कराया गया है। वहीँ अपने प्रेम सम्बन्ध को लेकर आशिया ने दिलचस्प कहानी सुनाई है।
मेले में हुई थी दोनों की मुलाकात :
दरअसल, आशिया से अंशिका बनी युवती ने बताया है कि उसकी मुलाकात मेले में मोनू से हुई थी और फिर दोनों ने अपना मोबाईल नंबर एक दूसरे को दिया। इसके बाद दोनों के बीच बात होती रही और फिर बातचीत होते-होते दोनों के बीच प्यार हो गया, उसने कहा प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है, बस उसी तर्ज पर हमारा मामला आगे बढ़ा। अब दोनों ने शादी भी रचा ली है। दोनों ने कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में जाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली। युवती ने बताया कि वह पिछले 4 सालो से सनातन धर्म को मानती थी और मंदिर भी जाती थी। मोनू से मुलाकात के बाद से ही वह हिंदू धर्म के रीति रिवाजों को मानने लगी थी, उसे हिन्दू धर्म की हर रीति और रिवाज पसंद आते थे।
सहमति से शादी करने का लिया फैसला :
इस विवाह को लेकर युवती ने बताया है वह कुल मिलाकर 6 भाई-बहन हैं, जिसमें चार भाई और दो बहनें हैं। उसने कहा कि मैं मोनू के साथ अपनी मर्जी से शादी करना चाहती हूं। किसी ने कोई डराया-धमकाया नहीं है। मेरी इनसे मुलाकात भोजीपुरा के एक मेले में हुई थी। भोजीपुरा क्षेत्र में हमारी एक बहन रहती हैं, उनके घर पर आना जाना था। वहीं पर मेला घूमने गए थे। पहली ही नजर में प्यार हो गया और एक-दूसरे का नंबर हम लोगों ने ले लिया था। फिर बात होने लगी फिर धीरे-धीरे मुलाकात हुई और प्यार हो गया। फिर हम दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई शादी :
बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई। यहां आश्रम के पंडित ने पहले लड़की का शुद्धिकरण कराया गया। उसे गंगाजल व गौमूत्र पान के साथ गायत्री मंत्र का जाप कराया गया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की मंदिर में शादी संपन्न कराई गई। दोनों का कहना है कि वह आपसी सहमति से शादी रचा रह हैं। वहीं युवती ने किसी भी प्रकार के डर अथवा धमकी में आकर विवाह करने की बात नहीं की, उसने अपनी मर्जी से विवाह की बात बताई है।



