मंदिर का सामान चोरी कर झोले में डाला, फिर भगवान को प्रणाम कर महिला हो गई रफूचक्कर।

दुर्ग/भिलाई : हर कोई पाने कार्य को पूर्ण करने के लिए भगवान से ही आशीर्वाद मांगता है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने पहले मंदिर का सारा सामान अपने झोले में भरा और फिर भगवान को प्रणाम कर फरार हो गई, अब उसने माफ़ी मांगी या कुछ और कहा वो तो वही जाने। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह पूरा मामला भिलाई के मछली मार्केट के पास स्थित गणेश मंदिर का है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, मंदिर के दरवाजे खुले हैं।

इस बीच एक पुरूष मंदिर के बाहर खड़ा हुआ हैं और एक महिला मंदिर के अंदर आती है। उसने पहले भगवान के दर्शन किए उसके बाद भगवान के सामने और मंदिर में रखे बर्तन और अन्य सामान एक-एक कर अपने झोले में डाले। फिर महिला ने भगवान के पास रखे हुए भी सारे सामान अपने झोले में डालने के बाद भगवान के सामने माथा टेककर प्रणाम किया और फिर वहां से रफूचक्कर हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, मामले को लेकर शिकायत हुई या नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।