34 साल की पड़ोसन के प्यार में बहका 18 साल का युवक, मना करने पर किया ऐसा काम….।

बेंगलुरु (कर्नाटक) : बेंगलुरु में 34 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जलकर मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। 34 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जलकर मौत हो गई थी, इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मृतका के पड़ोस में रहने वाले 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 3 जनवरी को बेंगलुरु ईस्ट के सुब्रमण्यमपुरा क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट में हुई थी। रात करीब 10:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक फ्लैट में आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन फ्लैट में रहने वाली डीके शर्मिला, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं, की आग में झुलसने से उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। शुरुआत में इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग माना जा रहा था, लेकिन बाद में कड़ियाँ जुड़ती गई और हैरानजनक खुलासे हुये।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा :

मामले की जांच में मृतका के एक करीबी दोस्त की शिकायत के बाद राममूर्ति नगर पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन फोरेंसिक जांच में बिजली की खराबी से आग लगने का कोई सबूत नहीं मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी। फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शर्मिला की मौत जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच का नया एंगल शुरू किया।

तकनीकी सबूतों से आरोपी तक पहुंची पुलिस :

मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की जांच मृतका के पड़ोसी करनाल कुरई (18 वर्ष) तक पहुंची। वह PUC का छात्र है और उसी अपार्टमेंट में अपनी सिंगल मदर के साथ रहता था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। मामले की पूछताछ में उसने बताया कि युवती ने आरोपी कर्नल कुरई (18) से शारीरिक संबंध मनाने से इंकारर किया था। इसलिए उसने युवती की हत्या की थी।

स्लाइडिंग खिड़की से फ्लैट में घुसा था आरोपी :

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया 3 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह स्लाइडिंग खिड़की के जरिए शर्मिला के फ्लैट में घुसा था। वो शर्मिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन शर्मिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे वो काफी घबरा गया और आगे आरोपी ने बताया कि उसकी और शर्मिला के बीच हाथापाई भी हुई। उसने शर्मिला का मुंह बंद कर दिया था, कुछ देर बाद वो बेहोश गई। हत्या के बाद अपराध छिपाने के इरादे से आरोपी ने शर्मिला के कपड़े और अन्य सामान बेडरूम में इकट्ठा किए और आग लगा दी, ताकि यह मामला फायर एक्सीडेंट लगे। इसके बाद आरोपी ने रूम में आग लगा दी और शर्मिला का मोबाईल लेकर वहां से भाग गया था।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिला की मौत दम घुटने से हुई। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) (हत्या), 64(2), 66 और 238 (सबूत नष्ट करना) में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले की आगे जांच जारी है। फिलहाल आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।