महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। घटना के अनुसार पिकअप में रखा गैस सिलेंडर अचानक धमाके से फट गया, जिसके बाद काफी बड़ा धमाका हुआ और आग की लपटें काफी ऊपर तक उठी। इस घटना के बाद राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया, घटना में राहत की बात रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर आ गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुई। वहीँ मौके पर मौजूद लोगों ने धमाके का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली के पास का है। जहाँ पिकअप गैस सिलेंडर से भरा हुआ था, तभी अचानक वाहन में आग लग गई। जिसके बाद चालक सावधानी बरतते हुए वाहन से बाहर आ गया। देखते ही देखते सिलेंडर वाहन से बाहर आकर धमाके से फटते गये, जोरदार धमाके से पूरा क्षेत्र दहल उठा। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई पड़ी। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। अब घटना में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



