6 टुकड़ों में बंटी ड्रम में मिली थी युवक की लाश, आरी से ढाई घंटे में किए थे 6 टुकड़े, दोस्त और उसकी पत्नी गिरफ्त में।

लुधियाना (पंजाब) : जिले में ड्रम में युवक का शव मिलने के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय दविंदर के रूप में पहले ही कर ली गई थी, जो के भारती कॉलोनी का निवासी था। वह पेशे से कंप्यूटरीकृत कनिटिंग मशीन (हौजरी में गर्म कपड़े बुनने वाली मशीन) का कारीगर व मैकेनिक था और पिछले 4-5 महीनों से मुंबई में मशीन से जुड़े कार्य कर रहा था। दविंदर दो दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था। जिसको लेकर पुलिस ने अब मामले का खुलासा कर दिया है।

सामने आई हत्या की वजह :

पुलिस ने इस मामले में दविंदर के दोस्त शेरा और उसकी पत्नी कुलदीप कौर को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नशे की हालत में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने मिलकर दविंदर की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने आरी से शव के 6 टुकड़े किए और उनमें से कुछ टुकड़ों को बोरी में और सिर वाले हिस्से को सफेद ड्रम में भरकर जालंधर बाइपास स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास एक खाली प्लॉट में फेंक दिया और फिर वहाँ से वो लोग फरार हो गये।

ड्रम से बदबू आने पर हुआ शक :

घटना के बाद गुरुवार सुबह एक राहगीर ने प्लॉट में पड़ा ड्रम देखा, जिसमें से बदबू आ रही थी। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्रम से शव के टुकड़े बाहर निकाले। शरीर के हिस्सों को जबरन ठूंसा गया था और आधा हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाये और जांच की।

ड्रम ले जाते CCTV में कैद हुआ था दोस्त :

इस मामले में खुलासा हुआ है कि दविंदर शादीशुदा था और उसकी करीब 7 महीने की बेटी है। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक व्यक्ति बाइक पर ड्रम ले जाते हुए नजर आया। परिवार ने वीडियो देखकर उसकी पहचान शेरा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया क्योंकि उसने अपने आरोपी पति के इस अपराध को छुपाने में उसकी भरपूर मदद की। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।

दविंदर का करीबी दोस्त था शेरा :

पुलिस को इस मामले में शक है कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर ले जाए जा रहे ड्रम को पीछे से कोई दूसरा व्यक्ति पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी शेरा मृतक का काफी करीबी दोस्त था और उसके घर के पास ही रहता था। पुलिस ने दोनों को शहर छोड़ने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया है।