गैंगवार मामले में पुलिस ने लोकेश विश्वकर्मा और एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मामला पुरानी रंजिश का।

रायपुर : राजधानी में गली – गली नशेबाज और अपराधी लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, आये दिन चाकूबाजी के मामलों में हत्याकांड हो रहे है, पुलिस भी लगातार मुस्तैदी से कार्यवाही कर रही है, फिर भी ऐसे मामले रुक नहीं रहे है। वहीँ रायपुर के श्याम नगर में हुई गैंगवार और चाकूबाजी की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश में की गई है।

यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहाँ घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक आदित्य कुर्रे, घायल अभय सारथी और आरोपी आपस में परिचित थे। दीपावली के दौरान हुए पुराने विवाद के चलते उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते 11 जनवरी 2026 की रात करीब 10:30 बजे, जब मृतक और घायल युवक आरोपी के घर के पास पहुंचे, तब लोकेश विश्वकर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आदित्य कुर्रे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश विश्वकर्मा और आकाश विश्वकर्मा सगे भाई हैं, जिनके नाम थाना की गुंडा सूची में पहले ही दर्ज हैं। मृतक और आरोपियों के खिलाफ पहले से तेलीबांधा और सिविल लाइन थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो धारदार चाकू बरामद किए हैं। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 109, 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद :

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक चाकू लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। वारदात के समय क्षेत्र की लाइट बंद थी, जिससे आशंका है कि बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर हमला किया है। फिलहाल, मामले में संलिप्त अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है। इस मामले में लोकेश विश्वकर्मा (25) निवासी श्रीराम नगर, काशीराम नगर, दिव्यांश ध्रुव (20) निवासी श्याम नगर, अनुज यादव (19) निवासी बजरंग चौक के पास, पुराना राजेन्द्र नगर, आकाश विश्वकर्मा (24) निवासी श्रीराम नगर सहित एक नाबालिग भी शामिल है, इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।