CGMSC घोटाला : मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा अब ED की गिरफ्त में, सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : राज्य सरकार के बदलते ही, बीती कांग्रेस सरकार के घोटाले लगातार सामने आये है, वहीँ सीजीएमएससी में 660 करोड़ रुपए के रीएजेंट घोटाला के आरोप में जेल में बंद मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा को ईडी ने प्रोटेक्शन वारंट में कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड हासिल की है। यह घोटाला सामने आने के बाद भी बड़ा बवाल हुआ था, उल्लेखनीय है कि रीएजेंट घोटाले की जांच ईओडब्लू के साथ ईडी भी कर रही है। ईडी ने अपने प्रकरण में शशांक चोपड़ा को पहली बार गिरफ्तार किया है। शशांक ईओडब्लू के प्रकरण में जेल में बंद है। शशांक चोपड़ा सीजीएमएससी घोटाले का मास्टरमाइंड है। वहीँ अब इस मामले में शशांक चोपड़ा को ईडी ने गिरफ्त में लिया है।

इसके पूर्व ईडी ने अरबों के घोटाले में पीएमएलए दर्ज करने के बाद 30-31 जुलाई को मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर में शामिल अधिकारियों के 20 ठिकानों की तलाशी ली थीशशांक चोपड़ा अगस्त में ईडी ने शशांक चोपड़ा तथा उसके रिश्तेदारों की 40 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की चल-अचल संपत्ति अटैच की हैशशांक चोपड़ा अगस्त में की गई कार्यवाही के बाद ईडी ने अब शशांक चोपड़ा से नए सिरे से पूछताछ करने कोर्ट से रिमांड हासिल की है। ऐसे में घोटाला में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी आने वाले दिनों में शिकंजा कस सकती है। इस घोटाले में और कौन से आरोपी है, उनकी भी जांच की जा रही है, शशांक चोपड़ा से कई राज सामने आने की बात ईडी ने कही है।