आगरा (उ.प्र.) : वर्तमान में सोशल मीडिया में लाइक पाने और वायरल होने के लिए अधिकांशतः अश्लीलता और गलियों का सहारा लिया जा रहा है, ऐसे में बच्चे जो इन चीजों की समझ नहीं रखते वो जल्दी आकर्षित होते है, वहीँ मामला सामने आया है जहाँ ताजनगरी के ताजगंज क्षेत्र की रहने वालीं महिला रूबी तोमर के बच्चे 5 जनवरी को घर पर मोबाईल चला रहे थे। रूबी के बच्चे मोबाईल पर रील देख ही रहे थे, तभी अचानक उनका ध्यान फोन की तरफ गया, जिसमें उन्होंने देखा कि बच्चे focusongauri नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी पर एक महिला की रील देख रहे थे। इन रील्स में डबल मीनिंग और भद्दी बातें कही जा रही थीं, यहाँ तक की इसमें गलियों की भी कमी नहीं थी, अपने बच्चों को इस तरह की रील देखते देख रूबी तोमर ने फौरन उनसे मोबाईल छीन लिया। लेकिन वह सिर्फ बच्चों को डांट कर शांत नहीं बैठीं, उन्होंने तय किया कि वह इस महिला के खिलाफ कार्यवाही करेंगी। जिसके बाद रूबी तोमर सीधे साईबर थाने पहुंचीं और इंस्टाग्राम यूजर focusongauri के खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज करा दिया। बच्चों को इस तरह के कंटेंट देखते हुये महिला सकपका गई।
focusongauri के इंस्टा पर हैं 3 लाख फॉलोअर्स :
मामले की जांच में सामने आया है कि जिस इंस्टाग्राम आईडी focusongauri के खिलाफ शिकायत हुई है उसके इंस्टा पर करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं, इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, यह महिला आगरा के ही कमला नगर क्षेत्र की रहने वाली है। रूबी तोमर ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि इस आपत्तिजनक आईडी को तुरंत ब्लॉक किया जाए। इसके साथ ही सवाल यह भी उठता है, कि दिनभर सोशल मीडिया में ऐसे कई इन्फ़्लुएन्सर है जो ऐसे ही कंटेंट बना रहे है, जिनकी कोई गिनती ही नहीं है।
पुलिस की ने कार्यवाही :
आगरा पुलिस ने रूबी तोमर की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल पुलिस उस इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस कर रही है, जिससे उसकी लोकेशन पाता चले और उस महिला इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें की सोशल मीडिया में द्विअर्थी गाली, गलौच और अश्लील उकसावे वाले कंटेंट की भरमार है, जिससे बच्चों को बचाना काफी मुश्किल है।



