रायपुर : राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, इस घटना से आसपास खड़े लोग सहम गये। मामला है कैलाशपुरी रोड पर शुक्रवार को सड़क किनारे की एक दुकान में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा घुसी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। यह घटना रात को करीब 8:30 बजे के आसपास हुई। इस घटना में दुकानदार का परिवार बाल-बाल बच गया, हालांकि दुकान के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे के बाद जमा हुई भीड़ ने कार में मौजूद ड्राइवर को पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने कथित तौर पर ड्राइवर की पिटाई भी कर दी। वहीँ घर में मौजूद लोग दहशत में थे। जानकारी के मुताबिक सीजी 04 पी आर 8866 नंबर की सिट्रोन कार अनियंत्रित हुई। ड्राइवर नशे में नहीं था, बल्कि उससे कार एका एक कार अनियंत्रित हुई है। जिस दुकान में कार घुसी, उसके पीछे ही मकान भी है, जहां बबलू पठान का परिवार रहता है। इस घटना से परिवार वाले दहशत में आ गये।



