शादी के 10 साल बाद पत्नी का शुरू हुआ प्रेम प्रसंग, डर के मारे पति ने प्रेमी से करा दी शादी, बच्चों ने पिता के साथ रहने की जताई ईच्छा।

प्रतापगढ़ (उ.प्र.) : वर्तमान में लगातार अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामलों में पतियों को मौत के घाट उतारने के मामले सामने आ रहे है, ऐसे में कई शादीशुदा पुरुष इस जोखिम से बचने के लिये अपनी पत्नी को खुद ही उसके प्यार के पास जाने दे रहे है, ऐसे ही प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी है। यह मामला थाना आसपुर देवसरा इलाके के रमगढ़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, रमगढ़ा निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। बीते शनिवार की रात आशीष ने अपनी पत्नी के प्रेमी अमित शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। रविवार भर थाने में पंचायत चली, लेकिन पिंकी अपने प्रेमी अमित के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही, कानूनन बालिग़ होने के कारण इस मामले ज्यादा कार्यवाही नहीं की जा सकी है, वहीँ क़ानूनी रूप में बिना तलाक लिये शादी करना कानूनन अवैध जिसके अनुसार यह मामला कोर्ट में जा सकता है।

​मंदिर में कराई शादी :

पत्नी को कई बार समझाने के बाद जब पत्नी की जिद के आगे हार मानकर आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी अमित के साथ अमरगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में संपन्न करवा दी, उसने शादी को रुकवाने और पत्नी पर ज्यादा दबाव बनाने से डर दिखाया। वहीँ प्रेमी अमित दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का रहने वाला है। शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरता है और महिला उसके पैर छूती है।

​बच्चों ने मां को ठुकराया :

इस पूरी घटना में सबसे भावुक कर देने वाला पहलू बच्चों का रहा है। जहाँ आशीष और पिंकी के दो बेटे हैं, अभिनव (7 वर्ष) और अनुराग (4 वर्ष)। जब मां अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो दोनों मासूम बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया है। वहीँ पिता ने भी बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है, ऐसे में अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिये माँ की ममता भी नहीं पसीजी, फिलहाल, क्षेत्र में इस अनोखी शादी और पति के इस कदम की चर्चा जोरों पर है।