रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है। रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा वहीं इससे पहले दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की टीम १०८ रन पर हुई थी ढेर
न्यूजीलैंड की बात करें तो इस मैच में एक के बाद एक बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटते गए। न्यूजीलैंड के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलीप्स ने बनाए। उन्होंने 5 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं मिचेल सेंटनर ने 27 रन का सहयोग दिया। टॉप के बल्लेबाजों की बात करें तो पहले 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिये हैं, शमी ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या और वासिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल की।