बेमेतरा : नशे के सौदागरों ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है, यहाँ हर जिले , गली और शहर में नशे का सामान आसानी से उपलब्ध है। ऐसे ही बेमेतरा में साईबर सेल और पुलिस चौकी देवरबीजा की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में मुखबिर की सूचना पर ग्राम घोटमार्रा में बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी के पास से 25 किलो से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया। जिले में गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। साईबर सेल बेमेतरा और पुलिस चौकी देवरबीजा की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 3.88 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई है। आरोपी से और भी जानकारी जुटाई जा रही है और उसके कनेक्शन खंगाले जा रहे है।
पुलिस ने गांजा तस्कर पकड़ा :
वहीँ इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी देवरबीजा, एएसआई रेशम लाल भास्कर ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घोटमार्रा निवासी जागेश वर्मा ऊर्फ जम्बो के अपने वाहन में अवैध रूप से बिक्री के लिए गांजा रखा हुआ है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन से 25 किलो 890 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 88 हजार 350 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पुलिस की तगड़ी कार्यवाही से आरोपी तुरंत ही गिरफ्त में आ गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज :
वहीँ पुलिस ने आरोपी जागेश वर्मा के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। इस बड़ी कार्यवाही से जिले में सक्रिय गांजा तस्करी के रैकेट पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। वहीँ आपको बता दें कि राज्य में नशे के कई रैकेट ये काम कर रहे है, जहाँ पुलिस लगातार कार्यवाही भी नाकाफी साबित हो रही है, फिर भी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है।



