अतहर की मॉब लिंचिंग के बाद चालक दाऊद की पेड़ से बांधकर की गई पिटाई, सामने आया ये मामला….।

समस्तीपुर (बिहार) : जिले में एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने बुरी तरह पिटाई की है, मामले में भीड़ का आरोप है कि युवक एक चोर है। वहीँ मार खाने वाले युवक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में हुई है। मोहम्मद दाऊद दरभंगा जिले के विशनपुर थाने के फुलबड़िया गांव के निवासी बताया जा रहा है, तो वहीं, पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को चोर पकड़ने की सूचना दी है, इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को घायल अवस्था में थाने ले गई। 

यह मामला समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव का है। यहां ग्रामीणों द्वारा रात्रि में मोहम्मद दाऊद को चोर बताकर जमकर पिटाई की गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा उसे बिजली के खंबे में बांधकर पीटा गया। बताया जाता है कि युवक चार चक्का वाहन से पहुंचा था, उसके साथ अन्य कुछ और लोग थे, जो फरार हो गए, तो वहीं, पुलिस द्वारा दाऊद को थाने ले जाकर और पूछताछ करने की जानकारी सामने आई है, हालांकि युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और वाहन के अलावा कुछ नहीं बरामद कर पाया है।

ऐसा ही एक मामला 5 दिसंबर 2025 को बिहार के नवादा से आया। यहां नालंदा जिले के रहने वाले 35 वर्षीय अतहर हुसैन को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके बाद  बिहार शरीफ सदर अस्पताल में अतहर हुसैन की मौत हो गई थी। अतहर ने अस्पताल में अपना आखिरी बयान दिया, जिसमें अत्तहर ने बताया कि उसे धर्म पूछकर मारा गया, उसके पैंट को उतारकर चेक किया गया और मुस्लिम पहचान की वजह से उसे पीटा गया। हिंदू भीड़ ने अतहर के कान को प्लास से कतर दिया था और लोहे को गर्म कर उनके जिस्म को जलाया था। जिससे वह गंभीर हालात में आ गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।