बिलासपुर : जुआरियों की धरपकड़ जारी है, ऐसे मेंजुआरियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है, वहीँ फिर से पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर जुआ खेलते समय मकान मालिक सहित 7 जुआरियों को पकड़ लिया है। उनके पास से 71 हजार 850 रुपए जब्त किया गया है। जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने इन पर कार्यवाही की है, मामला के अनुसार मंगलवार को कोनी टीआई भावेश शेंडे को सूचना मिली थी कि देवनगर निवासी प्रमोद कौशिक पिता हरिराम कौशिक 32 साल के घर में जुआरी एकत्रित होकर जुआ में बड़े-बड़े दांव लगा रहे है।
जिसके बाद उन्होंने स्टाफ के साथ उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश देकर मकान के अंदर जुआ खेलते मकान मालिक प्रमोद कौशिक, रवि कौशिक पिता स्व. सगरिया कौशिक 26 साल देवनगर, निक्कू राव उर्फ लिखिल राव पिता स्व. नरेन्द्र राव 23 साल देवनगर, देवेन्द्र सिंह ठाकुर पिता मानिक लाल ठाकुर 44 साल देवनगर, संतोष राजपूत पिता स्व. वीरू राजपूत 40 साल ज्योति विहार रामाग्रीन सिटी, मनोज महानंद पिता हरिश्चंद महानंद 49 साल अटल आवास मुक्तिधाम सरकण्डा, अतिश ताम्रकार पिता अशोक ताम्रकार 30 साल देवनगर बाम्बे आवास निवासी को पकड़ लिया है। उनके पास से 71 हजार 850 रुपए व 5 मोबाईल, 3 बाईक बरामद किया है।



