सोना 6500 रुपये और चांदी 11,300 रुपये हुई महंगी, इस साल इतना पहुँच सकता है दाम….।

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर की उथल पुथल ने व्यापार को चौपट कर दिया है और महंगाई को बढ़ा दिया है, वहीँ सोने और चांदी की कीमतें बीते कई दिनों से रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी सिलसिले में, आज एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 6500 रुपये (4.24 प्रतिशत) की बंपर बढ़ोत्तरी के साथ 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीँ मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 5100 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। मंगलवार को सोने की कीमतें पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार पहुंची थी।

चांदी की कीमतों में लगातार 9वें दिन तेजी :

सोने के अलावा, आज चांदी की कीमतों में लगातार 9वें दिन बंपर तेजी जारी रही और इसने स्थानीय सराफा बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके साथ ही बुधवार को चांदी की कीमत 11,300 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बताते चलें कि मंगलवार को चांदी का भाव 20,400 रुपये बढ़कर 3,23,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में इससे पहले कभी भी एक दिन में इतनी बड़ी तेजी नहीं देखी गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड :

विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को सोने और चांदी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें लगातार सेफ-हेवन डिमांड और गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में मजबूत इन-फ्लो के कारण रिकॉर्ड तोड़ रैली देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि तंग आपूर्ति की स्थिति, मजबूत निवेश मांग और कमजोर रुपये के कारण घरेलू बाजार में दोनों धातुओं का कारोबार अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में काफी प्रीमियम पर हो रहा था।

ऑल टाइम पर पहुंची हाजिर चांदी की कीमत :

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच बढ़ते तनाव, राजकोषीय और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं पर ग्लोबल यील्ड में वृद्धि एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर रही है। विदेशी ट्रेड में हाजिर चांदी लगातार मजबूत कारोबार कर रहा है। बुधवार को, हाजिर चांदी की कीमतें 0.33 प्रतिशत बढ़कर 94.91 डॉलर प्रति औंस हो गईं, जबकि पिछले सेशन में ये 95.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। एनालिस्ट्स ने कहा कि लगातार बढ़ रहे भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक चुनौतियों के कारण बुलियन की कीमतों में भी लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। वहीँ आपको बता दें कि आज का सोने का भाव ₹1,56,600 रूपये रहा प्रति दस ग्राम रहा है, तो वहीँ चांदी का भाव 3,05,000 रूपये तक चढ़ गया है, इस साल के अंत तक सोने के दाम 2 लाख 25 हजार प्रति दस ग्राम पार करने की उम्मीद जताई गई है।