स्वर्ण मंदिर के सरोवर में किया था कुल्ला, मुस्लिम युवक को लेकर मचा बवाल, युवक ने दुबारा मांगी माफ़ी।

अमृतसर (पंजाब) : स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) सिक्ख समुदाय का सबसे पवित्र स्थल है, जहाँ सिक्खों के अलावा कई हिन्दू भी शीश नवाते है, इसके चारों दिशाओं में खुले चार प्रवेश द्वार इस बात का प्रतीक हैं कि सभी जातियों और धर्मों के लोग यहाँ समान रूप से आ सकते हैं। वहीँ मंदिर के बीच में स्थित अमृत सरोवर (अमृत का तालाब) में भक्त डुबकी लगाते हैं, जिसे पवित्र माना जाता है और यह शांति प्रदान करता है। इसके साथ ही स्वर्ण मंदिर परिसर में ही अकाल तख्त स्थित है, जो सिक्ख समुदाय में लौकिक सत्ता का सर्वोच्च स्थान है और महत्वपूर्ण निर्णय यहीं लिए जाते हैं। वहीँ सामने आया मामला है जहाँ पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में एक मुस्लिम युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पवित्र सरोवर में वुजू करते हुये नजर आया और इस दौरान उसने पवित्र सरोवर में कुल्ला भी किया। इसको लेकर विवाद हो गया और युवक से माफी मांगने के लिए कहा गया, जिसके बाद उसने माफी मांगी थी और कहा था कि उसे मर्यादा का नहीं पाता था, लेकिन अब उसने एक बार फिर से अपनी गलती की माफी।

वहीँ इस मामले को लेकर अब बवाल और बढ़ गया है, बीते वर्ष एक हिन्दू युवती ने गुरुद्वारा परिसर में योगा किया था, उस समय उसे माफ़ी नहीं दी गई थी, बल्कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि उक्त युवती ने भी माफ़ी मांगी थी, वहीँ सिन्धी समुदाय भी गुरुद्वारों का संचालन सदियों से करता आया है, उसको लेकर भी कई बार सिक्ख समुदाय की तरफ से अकाल तख्त ने कड़ी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की, वहीँ इस मामले में तुरंत माफ़ी देने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया है, जिसमें हिन्दुओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया है।

अब इस मुस्लिम युवक सुभान रंगरेज ने दोबारा माफी मांगी है। उसने वीडियो अपलोड की, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। सुभान ने माफी मांगते हुए फिर से यही कारण बताया है कि उसे मर्यादा का नहीं पता था।दरअसल, सुभान को दूसरी बार माफी इसलिए मांगनी पड़ी,क्योंकि पहले वीडियो में वह जेब में हाथ डाले खड़ा था। इसी वजह से सिक्ख श्रद्धालुओं को उसके माफी मांगने का तरीका पसंद नहीं आया था, था हरमंदर साहेब में उसका ऊँगली दिखाना भी बड़े विवाद का कारण बन गया है।

युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं :

यही वजह थी कि सुभान ने एक और वीडियो जारी किया, हालांकि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अभी तक युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, जिसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। युवक ने पहली बार में माफी मांगते हुए उसने कहा था, “मैं तीन दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था, लेकिन मुझे वहां की मर्यादा का नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वुजू कर ली। इस दौरान धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया था। उसके लिए मैं अपनी सभी पंजाबी भाइयों से सॉरी बोलता हूं और मैं वहां आकर भी सॉरी बोलूंगा। मैं पूरी सिक्ख कम्युनिटी से माफी मांगता हूं और मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।”

युवक ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो किए थे शेयर :

सुभान ने इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में वो पवित्र सरोवर में नंगे पैर बैठे हुये नजर आया था। इस दौरान वो दो-तीन घूंट पानी मुंह में लेता है और उसे सरोवर में ही थूक देता है। इस दौरान उसने सिर पर टोपी लगाई हुई थी और सरोवर के पानी से वुजू करते हुये नजर आ रहा था। इसके साथ ही, वह वीडियो में दिखाता है कि स्वर्ण मंदिर सामने है।उसका ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल हुआ तो उसने माफी मांगी। इस खबर को लिखे जाने तक युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।