बॉर्डर 2 कल से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में, सनी देओल की टोली दिखाएगी 1971 के ऑपरेशन चंगेज की झलक।

मुंबई (महाराष्ट्र) : बॉर्डर फिल्म काफी हिट हुई थी, वहीँ दर्शकों को अब बॉर्डर 2 का इंतजार था, जिसको लेकर उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच देशभक्ति का ज्वार ले आया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, ज़ोरदार डायलॉग्स और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी पर आधारित यह ट्रेलर साफ संकेत देता है कि फिल्म सिर्फ़ एक वॉर ड्रामा नहीं, बल्कि इतिहास के उन पन्नों को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश है, जिनके बारे में बहुत कम बात की गई है। ट्रेलर में थल सेना, वायु सेना और नौसेना, तीनों की संयुक्त ताकत को दिखाया गया है, जो यह संदेश देती है कि जब भारत की तीनों सेनाएं एक साथ खड़ी होती हैं तो दुश्मन को झुकना ही पड़ता है। इस फिल्म को देखते ही आप रोमांच से भर जायेंगे।

कैसा होगा चारों सितारों का रोल?

इस फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन भारतीय सेना के अधिकारियों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक और बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से एक जांबाज सैनिक की छवि को दर्शाता है। वहीं दिलजीत दोसांझ भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जबकि अहान शेट्टी नौसेना के ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में जब तीनों सेनाओं के अधिकारी एक साथ रणनीति बनाते और मैदान में उतरते दिखते हैं तो फिल्म का स्केल और इमोशनल प्रभाव दोनों ही कई गुना बढ़ जाता है। वहीं ट्रेलर रिलीज होते ही मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है, तो वहीँ अब फिल्म कल रिलीज हो जायेगी।

इस ऑपरेशन ने बदली थी युद्ध की दिशा :

ट्रेलर में एक अहम पल ऐसा भी है, जहां ‘ऑपरेशन चंगेज’ का जिक्र किया जाता है। यही वह ऐतिहासिक संदर्भ है, जिस पर ‘बॉर्डर 2’ की कहानी का एक बड़ा हिस्सा आधारित होने का दावा किया जा रहा है। 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध सिर्फ एक सीमित मोर्चे तक सीमित नहीं था, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कई अहम सैन्य ऑपरेशन हुए थे। ऑपरेशन चंगेज उन्हीं में से एक था, जिसने युद्ध की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ऑपरेशन चंगेज क्या था?

ऑपरेशन चंगेज खान पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) द्वारा 3 दिसंबर 1971 की शाम को अंजाम दिया गया एक बड़ा सैन्य हमला था। यह भारत-पाकिस्तान युद्ध की औपचारिक शुरुआत माना जाता है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना (IAF) के फॉरवर्ड एयरबेस और रडार इंस्टॉलेशन को निशाना बनाया था। ख़बरों के अनुसार, इस हमले में भारत के करीब 11 एयरबेस टारगेट किए गए थे। इनमें अमृतसर, अंबाला, आगरा, अवंतीपुर, बीकानेर, हलवारा, जोधपुर, जैसलमेर, पठानकोट, भुज, श्रीनगर और उत्तरलाई जैसे अहम ठिकाने शामिल थे। इसके अलावा अमृतसर और फरीदकोट में स्थित एयर डिफेंस रडार पर भी हमले किए गए थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल अमृतसर एयरबेस के रनवे पर गड्ढे किए जा सके और एक रडार स्टेशन को नुकसान पहुंचा। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना को खुद चार विमान गंवाने पड़े।

भारत की जीत के साथ खत्म हुआ था युद्ध :

यह युद्ध अंत में भारत की निर्णायक जीत के साथ समाप्त हुआ। पूर्वी पाकिस्तान में भारतीय सेना के पूर्ण आक्रमण के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ और एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ। इस पूरे युद्ध में थल सेना और वायु सेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना ने भी अहम भूमिका निभाई। खासतौर पर INS विक्रांत ने समुद्री रास्तों से दुश्मन को घेरकर युद्ध में एक नायक की भूमिका अदा की है।

कब रिलीज होगी फिल्म :

‘बॉर्डर 2’ में 1971 के इसी भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ऑपरेशन चंगेज से जुड़े उन असली नायकों की अनकही कहानियों को दिखाने का दावा किया जा रहा है, जिन्हें इतिहास में अक्सर सीमित जगह ही मिल पाई है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और ट्रेलर को देखकर इतना तय है कि यह देशभक्ति, बलिदान और शौर्य की एक भव्य सिनेमाई प्रस्तुति होने वाली है। वहीं अब इस फिल्म का इंतजार खत्म होने जा रहा है, फिल्म गदर 2 के बाद सनी देओल की किस्मत फिर से चमक उठी है।