छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद/महाराष्ट्र) : कई बार खबरों के टाईटल सोचने को मजबूर कर देते है, लेकिन मामले हमेशा वो नहीं होते जो सोचे जाते है, वहीँ सामने आया मामला हैरानजनक भी है और परेशान करने वाला भी। मामला है छत्रपति संभाजीनगर में एक पति शादी के बाद अपनी पत्नी से दूर-दूर रहने लगा जिसके बाद महिला काफी उलझी हुई रहती थी। जब भी पत्नी संबंध बनाने की कोशिश करती तो वह व्रत रखने का बहाना बनाकर बात को टाल देता था। शुरू – शुरू में पहले पत्नी को कुछ भी समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में उसको पति की असलियत पता चली तो वह हैरान रह गई। दरअसल, मामले को लेकर पत्नी का आरोप है कि उसकी शादी धोखे से एक नपुंसक से करा दी गई है, जिसकी वजह से उसे महीनों तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है, लेकन बाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिससे महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़िता के द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, 20 मई 2025 बड़ी धूमधाम से उसकी शादी हुई थी। इस शादी से दोनों परिवार खुश थे। अपने घर से विदा होकर युवती पति के साथ ससुराल आ गई। वहीँ पत्नी का आरोप है कि पति सुहागरात पर भी दूर-दूर था। उसके बाध भी शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करता रहा। कभी व्रत रखने का बहाना तो कभी बीमार होने का। शुरू में पत्नी को लगा कि शादी के बाद आम होता है, बाद में सब ठीक हो जायेगा। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी पति नहीं बदला और उससे दूर-दूर ही रहता था। जब पत्नी को लगा कि कोई बीमारी हो सकती है तो वह पति को इलाज कराने के लिए सलाह दी, लेकिन पति भड़क गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद पता चला कि पति नपुंसक है। फिर पत्नी ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि पति के परजिनों को पता था कि नपुंसक है, उसके बाद भी उन्होंने धोखे से शादी कराई गई है, लेकिन मामला कुछ और खुला।
पति का दोस्त से समलैंगिक संबंध :
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष ने नासिक के खुटवडनगर क्षेत्र में फ्लैट खरीदने के लिए उससे 15 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया था। वहीं पीड़िता का आरोप है कि कहा गया था कि जब तक तुम्हारे घर से पैसा नहीं आएगा तब तब तक तुम्हें इस घर की बहू नहीं मानेंगे। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके सोने के गहने और पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज जबरन ले लिए गए और पैसे न लाने पर उसे बार-बार अपमानित किया गया। उसने पति पर यह आरोप भी लगाया कि उसका अपने एक करीबी दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध है, जिसके कारण वह उसे स्वीकार नहीं कर रहा था। पीड़िता के अनुसार 6 सितंबर 2025 को उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज :
पत्नी का कहना है कि पति और उसके परिजनों के द्वारा उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। सब्र के बांध की सीमा टूटने के बाद पत्नी थाने पहुंची और पति, सास, देवर, भाभी, ननद समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कराया है। वहीँ इस मामले में पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है।



