सिद्धार्थ चौक नरैया तालाब के किनारे मिली महिला की लाश, सूचना पर पहुंची पुलिस।

रायपुर : राजधानी में पहले भी कई बार अचानक लाशें मिली है, जिनकी जांच में बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुये है, वहीँ अब फिर से रायपुर के सिद्धार्थ चौक पर स्थित नरैया तालाब किनारे महिला की लाश मिली है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार नरैया तालाब गार्डन पर सुबह घूमने गए लोगों ने महिला की लाश को तालाब किनारे पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।

इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की, फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। वहीँ पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा है, मामला हत्या का बताया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, सत्यता का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।