दंतेश्वरी मंदिर में चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, आम जनता के लिए दर्शन हुये बंद।

जगदलपुर : वैसे तो चोरों के कई मामले ऐसे भी सामने आये है, जहाँ चोरों ने भगवान से ही प्रार्थना कर मंदिर में चोरी की है, फिर भी कहा जा सकता है कि चोरों को धर्म और कर्म से कोई मतलब नहीं है, वहीँ भगवान का मंदिर भी चोरों की नजर से नहीं बच पाया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चोरों के हौंसले काफी बुलंद है। इस बार चोरों ने प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर को निशाना बनाया है, यहाँ मंदिर में देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई है, जिससे भक्तों में काफी नाराजगी पैदा हो गई है। यहाँ अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और माता दंतेश्वरी के सोने–चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

वहीँ इस घटना से लोगों में घटना को लेकर खासी नाराजगी है, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी। मंदिर में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं चोरों की आवाजाही के सुराग जुटाने के लिए शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जो टूटे ताले, दरवाजे और अन्य साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही चोरी में शामिल आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही की जायेगी। वहीं जांच की वजह से आम लोगों के लिए मंदिर के कपाट अस्थाई रूप से बंद दिया गया है। चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।