राजधानी में मांस की बिक्री होगी बंद, मांसाहारियों के लिये जरुरी खबर।

रायपुर : धार्मिक त्योहारों और आवश्यक तिथियों पर मांस की बिक्री बंद की जाती है, ऐसे में अब गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रायपुर में मांस और मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसको लेकर महापौर मीनल चौबे ने 26 और 30 जनवरी को पूरे नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानें और स्लॉटरहाउस बंद करने का आदेश जारी किया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के निर्देशों के मुताबिक जारी किया गया है। इन दोनों शुभ मौकों पर शहर में कोईभी मांस या मटन नहीं बेचा जायेगा।

इसको लेकर नगर निगम के मुताबिक, सभी ज़ोन में हेल्थ ऑफिसर और सैनिटेशन इंस्पेक्टर अपने क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करेंगे ताकि प्रतिबन्ध को असरदार तरीके से लागू किया जा सके। वहीँ मांस की दुकानों के साथ-साथ होटल और ढाबों पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। महापौर के निर्देशों में यह साफ़ है कि अगर कोई दुकान या होटल प्रतिबन्ध के बावजूद मांस बेचता हुआ पाया गया, तो सामान ज़ब्त कर लिया जायेगा और उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी, यह आदेश पूरी नगर निगम सीमा क्षेत्र में लागू किया जायेगा। नगर निगम ने होटल मालिकों और दुकानदारों से अपील की है कि वे तय तारीखों पर आदेश का पालन करें ताकि कानून-व्यवस्था और लोगों की भावना बनी रहे।