रायपुर : राजधानी के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब आम लोगों को ज़मीन, मकान, प्लॉट या किसी दूसरी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शहर के कलेक्ट्रेट जाने का झंझट खत्म हो जायेगा, जिससे सभी राहत की सांस लेंगे। रजिस्ट्रेशन की बढ़ती संख्या और लोगों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने रायपुर की चारों दिशाओं में नए सब-रजिस्ट्री ऑफिस खोले हैं। जिनमें सड्डू, VIP रोड पर बेबीलोन, धरसीवा, बिरगांव, टाटीबंध और कमल विहार है।
पंजीयन कार्यालय में कम हो जायेगी भीड़ :
इसमें सड्डू और बेबीलोन को नया रायपुर की तरह हाई-टेक सुविधा में अपग्रेड किया जायेगा, जिससे पंजीयनकर्ताओं को आसानी हो। इसे अगले कुछ महीनों में अलग-अलग फेज़ में लागू किया जायेगा। इनमें से हर रजिस्ट्रेशन ऑफिस में एक सब-रजिस्ट्रार होगा। इस बीच, कलेक्ट्रेट में ₹9.16 करोड़ की लागत से एक नया रजिस्ट्रेशन ऑफिस बनाया जा रहा है। नई बिल्डिंग में तीन डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार और आठ सब-रजिस्ट्रार होंगे। शहर की चारों दिशाओं में रजिस्ट्रेशन ऑफिस खुलने से कलेक्ट्रेट में भीड़ कम होगी।
इस मामले में अधिकारियों का मानना है कि कलेक्ट्रेट के रजिस्ट्री ऑफिस में रोज़ाना भारी भीड़ होती है, जिससे आम लोगों को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। इससे खासकर बुज़ुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं। नए सब-रजिस्ट्रार ऑफिस खुलने से, लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्र में ही रजिस्ट्रेशन सेवायें मिल पाएंगी, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुये यह फैसला लिया गया है।
कलेक्टरेट के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में पांच सब-रजिस्ट्रार बैठते हैं। हर रजिस्ट्रार एक दिन में लगभग 40 रजिस्ट्रेशन करता है, जिसका मतलब है कि रोज़ाना औसतन 200 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन होते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान, बुज़ुर्ग लोग, महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ अक्सर आते हैं। अभी, ऑफिस में सिर्फ़ एक मीटिंग हॉल है, जिसमें वकील भी बैठते हैं, जिससे बैठने की जगह भी काफी कम हो जाती है। गर्मी और बारिश के मौसम में भी लोग बाहर या आस-पास के दूसरे ऑफिस में इंतज़ार करते हैं।
वहीँ रजिस्ट्रेशन ऑफिस में करीब पांच साल पहले कई जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए थे। उनका मकसद आने-जाने वालों पर नज़र रखना था। लेकिन, कुछ ही दिनों में कैमरे खराब हो गए है, जिससे हम यह ट्रैक नहीं कर पा रहे थे कि कौन आ-जा रहा है। नई बिल्डिंग में, हर कमरा और पूरा कैंपस कैमरे की निगरानी में रहेगा, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा रही है।



