अंबिकापुर : बदमाश युवक सड़क पर लगातार स्टंटबाजी करते हुये अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहे है। शहर की सड़कों को स्टंट का मैदान समझने वाले रईसजादों और हुड़दंगियों पर सरगुजा पुलिस ने अब सख्त कार्यवाही की ह, जो ऐसे युवकों के लिये कड़ा सबक है, मामले के अनुसार स्कार्पियो और इनोवा जैसी लग्जरी कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 8 वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में है।
CCTV फुटेज से खुले स्टंटबाजों के राज :
यह घटना 23 जनवरी की है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कुछ युवक कारों की खिड़कियों पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वहीँ इस मामले की सूचना मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) राजेश कुमार अग्रवाल ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिये। कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे हुये CCTV कैमरों को खंगाला गया, जिसमें दर्जनों वाहन (CG, JH, UP और BR पासिंग) यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कैद हुए। जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर तत्काल अपराध क्रमांक 47/26 दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की खोजबीन की गई।
मामले में जब्त किये गये वाहनों की सूची :
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 8 चार पहिया वाहनों को अपने कब्जे में लिया है :
- इनोवा: CG15EH2824
- इनोवा: UP81BY7272
- इनोवा: UP65DT5162
- स्कार्पियो: CG15CV2248
- स्कार्पियो: CG15DC6274
- स्कार्पियो: JH01CD5513
- स्कार्पियो: CG29A4508
- अर्टिगा: GC15EF9972
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस :
स्टंटबाजों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 281, 285, 3(5) और मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि अन्य वाहनों की तलाश अभी भी जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
अभिभावकों के लिए सरगुजा पुलिस ने जारी की चेतावनी :
सरगुजा पुलिस ने नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि :
- अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने के लिए न दें।
- सड़कों पर रील बनाने या प्रदर्शन के लिए स्टंट करना अपराध है।
- ऐसे मामलों में न केवल वाहन जब्त होगा, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जायेगा।



