खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर मोहम्मद महफूज ने आदिवासी युवती को फंसाया लव जिहाद में, फिर यूँ खुला मामला….।

अंबिकापुर : लव जिहाद में सिर्फ एक ही समाज अथवा संप्रदाय की लड़कियों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि सभी समाज और समुदाय इन घटनाओं से पीड़ित है, वहीँ अब फिर से छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ अंबिकापुर में एक युवक पर आदिवासी युवती को नाम और धर्म छुपाकर प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने और आर्थिक व मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पीड़िता और हिंदू संगठनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का असली नाम मोहम्मद महफूज है, जो बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर स्वराज पैकरा कंवर नाम से फर्जी आईडी बनाई और खुद को हिंदू युवक बताया था। इसी फर्जी पहचान के जरिए उसकी पीड़िता से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।

वहीँ इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी ने न सिर्फ फेसबुक आईडी, बल्कि फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया, जिसमें उसने नाम और धर्म बदलकर खुद को हिंदू दर्शाया है। इसी आधार पर उसने युवती का भरोसा जीता और शादी का झांसा दिया। आरोपी ने खुद को रेलवे कर्मचारी भी बताया और कहा कि निरीक्षण कार्य के सिलसिले में वह अंबिकापुर आता-जाता रहता है। उसने शादी के साथ-साथ नौकरी दिलाने का भी वादा किया। इसी दौरान आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और आर्थिक लाभ भी लिया। वहीँ आरोपी पर युवती से 54 हजार रुपये नगद लेने का आरोप है, जिसके स्क्रीनशॉट भी पीड़िता के पास मौजूद हैं।

इस मामले में हिंदू संगठन के नेता दिनेश शुक्ला ने बताया कि यह मामला नया बस स्टैंड क्षेत्र में एक लॉज है, जहां आरोपी स्वराज पैकरा के नाम से रुका हुआ था। उसी नाम से उसकी फेसबुक आईडी भी है, जबकि उसका असली नाम मोहम्मद महफूज है। वह बिहार के पटना का रहने वाला है और इसी फर्जी आईडी के माध्यम से खुद को हिंदू बताता था। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सीधे तौर पर लव जिहाद का बनता है। इसके पहले भी आरोपी दो-तीन लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। आरोपी खुद हार्ट का पेशेंट है, उसके शरीर में पेसमेकर लगा हुआ है, इसके बावजूद वह इस तरह की गलत गतिविधियों में शामिल है।

अब इस मामले में एक युवती सामने आई है, जो अपना बयान दे रही है, जबकि दो अन्य युवतियों के भी सामने आने की संभावना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। आरोपी पर शादी का झांसा देने के भी आरोप हैं। एक युवती से उसने शादी का वादा किया और भरोसे में लेकर आर्थिक शोषण किया। एक लड़की से 54 हजार रुपये नगद लेने का भी आरोप है, जिसके स्क्रीनशॉट पीड़िता के पास मौजूद है।

दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी खुद को रेलवे कर्मचारी बताता था और अंबिकापुर में निरीक्षण के नाम पर आना-जाना करता था। शादी, नौकरी और अच्छे भविष्य का लालच देकर युवतियों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया था। हिन्दू कानून का सहारा लेता है, इसका मतलब ये नहीं की हिन्दू कमजोर है, अगर ऐसे कृत्यों पर लगाम ना लगी तो हिन्दुओं को अपने स्तर की कार्यवाही के लिये भी बाध्य होना पड़ सकता है, ऐसे कृत्य ;लगातार हिन्दू युवतियों का जीवन बर्बाद कर रहे है।

पुलिस अधिकारी का बयान :

इस मामले में सीएसपी राहुल बंसल ने कहा कि शिकायत में लड़की ने एक युवक पर नाम बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। यह मामला संज्ञान में आया है, जिसमें युवक का असली नाम महफूज है, जो बिहार का रहने वाला है। लेकिन उसने अपनी फेसबुक आईडी ‘नितिन पैकरा’ नाम से बनाई थी और खुद को स्वराज पैकरा बताता था। इस तरह नाम बदलकर कई लड़कियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत में बताया गया कि लड़की उसके साथ थी और उसने अपना नाम सुरेश बताया था। लेकिन जब लड़की ने अकेले में उसका बैग चेक किया, तो उसे पता चला कि उसका असली नाम कुछ और है।

युवती को जब यह बात पक्की हुई तो इसके बाद लड़की ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में अपनी पहचान छुपाकर लड़की के साथ गलत मंशा रखने का भी अपराध दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी का मोबाईल चेक किया गया, जिसमें यह सामने आया कि आरोपी इस प्रकार के कृत्य अन्य लड़कियों के साथ भी कर चुका है। न केवल उसने लड़कियों से पैसों की ठगी भी की है, बल्कि उनका आर्थिक और दैहिक शोषण करने का भी प्रयास किया है। इस संबंध में अपराध दर्ज कर अग्रिम विवेचना जारी है।