राजधानी में खुले हुये नाले, फेल सफाई व्यवस्था और बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार को लिया आड़े हाथों।

रायपुर : राजधानी की हाईवे से लेकर गली मोहल्लों तक की सड़कें बदहाल है, जगह – जगह गड्ढे बने हुये है, आये दी लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इन समस्याओं को लेकर राजधानी के एक्सप्रेस हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया है, जहाँ खुले नालों, अव्यवस्थित सड़कों और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया है। शंकर नगर से पंडरी के बीच स्थित खुले अरमान नाले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है।

इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने शहर में खुले नालों के कारण लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई और PWD व नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किये है। यह धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने किया। इस दौरान पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन अव्यवस्थाओं को लेकर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने कहा कि सरकार आज जागरूक नहीं है। उन्हें जगाने के लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ा है। वहीँ शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और गड्ढों की हालत बदतर है। जहां-जहां गड्ढे हैं, वहां संबंधित विधायक का नाम लगाएंगे, ताकि जनता को पता चले कि उनके क्षेत्र की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है। इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खुले नालों को ढकने और सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।