इंदौर (म.प्र.) : दबाव देकर या लालच देकर धर्मान्तरण करवाने के मामले कई बार सामने आये है, ऐसे ही मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू युवक पर मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाले मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। खजराना पुलिस मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। टीआई मनोज सेंधव के अनुसार गणेशपुरी निवासी नवीन ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीँ इस मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है, इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
इस मामले में पीड़ित नवीन ने पुलिस को बताया है कि सांवेर निवासी आरोपी आरिफ शाह का घर आना-जाना था। इस दौरान उसने परिजनों से पारिवारिक संबंध बना लिए और मतांतरण के दबाव बनाने लगा। उसने पहली बार दिसंबर 2025 में नवीन को मुसलमान बनने के लिए कहा। इसके बदले रुपये, नौकरी और समाज में सम्मान दिलाने का ऑफर दिया, जिसको लेकर पीड़ित ने मना कर दिया।
वहीँ इस मामले में खतना करने और नमाज पढ़ने की चर्चा भी की गई। जिसको लेकर नवीन ने इंकार किया तो आरिफ परेशान करने लगा और सोमवार को दोबारा धमकाते हुए इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद नवीन ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मदद मांगी और थाने जाकर आरिफ के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया, जिसके बाद आरोपी आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।



