नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच, मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली के सराफा बाजार में आज चांदी की कीमतें 40,500 रुपये (12.3 प्रतिशत) की रिकॉर्ड तेजी के साथ 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी का भाव 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में इससे पहले कभी भी एक दिन में 40,500 रुपये की तेजी नहीं आई थी और न ही इसकी कीमतें 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के जादूई आंकड़े तक पहुंची थी। कीमती धातुओं की बढ़ती हुई कीमत ने आम लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है, शादी ब्याह में कीमती धातुओं का लेनदेन होता है, जिससे खासकर मध्यमवर्गीय परिवार खासे परेशान है।
मंगलवार को 7300 रुपये महंगा हुआ सोना :
चांदी के अलावा, आज दिल्ली के सराफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें भी 7300 रुपये (4.6 प्रतिशत) बढ़कर 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सर्राफा बाजार बंद थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनाव के बीच निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक तेजी के कारण दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। यह आगे भी जारी रहेगी और सोने के दाम दिसंबर तक 2 लाख 25 हजार का आंकड़ा भी पार कर सकते है।



