बेंगलुरु (कर्नाटक) : मारथहल्ली क्षेत्र से 18 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की घटना सामने आई है, जो काफी चौंकाने वाली है। यह घटना बीते रविवार को हुई है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि नेपाल के एक कपल ने कथित तौर पर एक बिल्डर के घर से करीब 18 करोड़ रुपये के सोने, हीरे के गहने, चांदी के सामान और नगद रूपये चुरा लिए, जहां वे लोग काम करते थे। मामले में लिखी गई FIR के मुताबिक, परिवार ने कुछ घरेलू नौकर रखे हुए थे, जिनमें अंबिका नाम की एक कुक, दिनेश और कमला शामिल थे, जो घर के कामों में मदद करते थे।
वहीँ बीते रविवार को सुबह करीब 9 बजे परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला। दोपहर करीब 12:45 बजे अंबिका ने मालिक को फोन करके बताया कि घर में चोरी हुई है और कीमती सामान चोरी हो गया है। जब परिवार लौटा, तो उन्होंने देखा कि ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लॉकर लोहे के औजारों से तोड़े गए थे, जिससे वो काफी हतप्रभ रह गये।
11.5 किलो सोने और हीरे के गहने :
वहीँ इस मामले में पुलिस ने बताया है कि ये काम घरेलू नौकर दिनेश और कमला ने किया, ये दोनों कथित तौर पर करीब 11.5 किलो सोने और हीरे के गहने, 5 किलो चांदी का सामान और 11.5 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी हुए गहनों की कुल कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपियों को परिवार की गतिविधियों और घर में कीमती सामान रखे होने की पहले से जानकारी थी। पुलिस घर के नौकरों और उन दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिनकी घर तक पहुंच थी। वहीँ पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने CCTV कैमरों को बंद करने और पहचान से बचने की कोशिश में कथित तौर पर घर की बिजली सप्लाई भी काट दी थी।
रेगुलर घरेलू नौकर छुट्टी पर थे :
घर के मालिक ने पुलिस को बताया है कि नियमित घरेलू नौकर छुट्टी लेकर नेपाल चले गए थे, उनकी जगह दिनेश और कमला को करीब 20 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था। वहीँ रविवार को जिस दिन चोरी हुई उस दिन कमला दूसरी नौकरानी अम्बिका को जबरदस्ती शॉपिंग लेकर गई और उससे कहा कि वो अपनी मर्जी का जो भी सामान खरीद सकती है पेमेंट कमला ही करेगी, इस तरह उसने अम्बिका को तीन से चार घंटे शॉपिंग में उलझा कर रखा हुआ था।
लॉकर तोड़कर गहने-कैश चुरा लिये :
इसी दौरान घर पर गार्डनिंग का काम कर रहे दिनेश ने लॉकर तोड़कर सारे गहने और नगद रूपये चुरा लिए और फरार हो गया। वहीँ अम्बिका जब घर पर लौटी तो उसे चोरी की घटना का पता चला और उसने घर के मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी। इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। इसके साथ ही साथ ही पुलिस इस बात की जांच में भी जुट गई है कि इस बड़ी चोरी में सिर्फ दिनेश और कमला ही शामिल हैं या अन्य लोग भी इस साजिश का हिस्सा हैं। पुलिस ने मामले में कार्यवाही की बात कही है।



