हेराफेरी 3 को लेकर परेश रावल ने कहा डिजास्टर होगी फिल्म, सामने आया ये पूरा मामला….।

मुंबई (महाराष्ट्र) : हेराफेरी और फिर हेराफेरी के सुपरहिट होने के बाद फैन्स इसके तीसरे भाग का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी में शुमार ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भगा दर्शकों के लिए किसी सपने से कम नहीं है, इसके दोनों भाग बेहतर कॉमेडी से भरे हुये थे। वहीँ हेराफेरी 3 की घोषणा को अब लगभग तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो सकी है। जितनी बेसब्री से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, उतनी ही तेजी से इससे जुड़े विवाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी खबर आई कि बाबूराव यानी परेश रावल फिल्म छोड़ चुके हैं तो कभी यह दावा किया गया कि अक्षय कुमार ने उन्हें 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। इन तमाम अटकलों और अफवाहों के बीच अब खुद परेश रावल ने चुप्पी तोड़ते हुए हेराफेरी 3 से जुड़े विवादों पर खुलकर बात की है। जो इस फिल्म के दर्शकों के लिये महत्वपूर्ण हो सकती है।

क्यों लटकी हुई है हेरा फेरी 3?

हेराफेरी 3 को बॉलीवुड की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिना जाता है। साल 2024 में उस वक्त फैंस को बड़ा झटका लगा था, जब परेश रावल ने यह खुलासा किया कि वह फिल्म से अलग हो रहे हैं। बाबूराव के बिना हेरा फेरी की कल्पना करना भी दर्शकों के लिए मुश्किल था, इसलिए यह खबर तेजी से वायरल हो गई। हालांकि कुछ समय बाद परेश रावल ने सफाई दी और कहा कि वह दोबारा फिल्म से जुड़ चुके हैं। इसी दौरान एक और सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। इस खबर ने विवाद को और हवा दे दी और फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर फिल्म के साथ चल क्या रहा है। वहीँ फैन्स को इस खबर से बड़ा झटका भी लगा था, पिछली फिल्मों के असली पात्रों के बिना फिल्म का महत्व काफी कम हो जाता है।

अक्षय कुमार संग विवाद पर क्या बोले परेश रावल?

हाल ही में ‘लवारी शो’ में बातचीत के दौरान परेश रावल ने इन सभी चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी। अक्षय कुमार के साथ विवाद की खबरों पर उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा, ‘ये जो बीच में बातें आईं कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ का केस किया है, वो सब ठीक है यार। ये कछुआ छाप अगरबत्ती जैसा है।’ उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि वह इन अफवाहों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। परेश रावल के मुताबिक, फिल्म में देरी की असली वजह किसी तरह का निजी विवाद नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और मेकर्स के बीच चल रही कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। जब तक ये मसले सुलझते नहीं हैं, तब तक फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है।

क्या वाकई डिजास्टर साबित हो सकती है हेरा फेरी 3?

परेश रावल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर हेराफेरी 3 साइन नहीं की है। उनका कहना है कि जैसे ही अक्षय कुमार और मेकर्स के बीच का मामला सुलझ जाएगा, वह फिल्म साइन कर लेंगे और काम शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही अभिनेता ने बेहद साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर मेकर्स बाबूराव के बिना हेराफेरी 3 बनाने की सोच रहे हैं, तो यह फैसला भारी पड़ सकता है। परेश रावल ने कहा, ‘थोड़ी बेझिझक होकर कह रहा हूं कि अगर वे बाबूराव के बिना हेराफेरी बनाने का आइडिया लेकर आगे बढ़ते हैं, तो यह फिल्म डिजास्टर होगी।’ वहीँ आपको बता दें कि हेराफेरी और फिर हेराफेरी दोनों भारतीय हिंदी कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और नीरज वोरा ने इसकी पटकथा लिखी है। वहीँ आपको बता दें कि सामने खबरों के मुताबिक हेराफेरी 3 की कहानी में राजू, श्याम और बाबूराव अपने आप को एक छिपे हुए खजाने, गलत पहचान और अपराध विज्ञान से जुड़े एक मनोरंजक लेकिन खतरनाक साहसिक कार्य में उलझा लेते हैं।