राजधानी में नशे और सट्टा के खिलाफ कार्यवाही बढ़ी : चाकूबाजी की घटनाओं में आई कमी।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सट्टा कारोबार, हत्यायें , नशा काफी बढ़ गया है , राजधानी में पुलिस की सख्ती और कार्यवाही की वजह से चाकूबाजी की घटनाओं में काफी कमी आई हैं। ऑनलाइन चाकू भी कम हुए हैं। नशे और सट्टा के खिलाफ कार्यवाही बढ़ी है। नशा के तस्करों के खिलाफ 75 और सटोरियों के खिलाफ 11 फीसदी ज्यादा कार्यवाही हुई है। पुलिस का दावा है कि राजधानी में लगातार अपराध में कमी आ रही है। उन्होंने तीन साल के जनवरी का आकड़ा जारी किया हैं। पुलिस के अनुसार इस साल जनवरी के 31 दिनों में हत्या के 4 और चाकूबाजी के 6 केस दर्ज किए हैं। लगातार सटोरिये पकड़ा रहे है।

लगभग सभी मामलों में आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया हैं। गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। धारदार हथियार व कट्टा लेकर घूमते हुए 105 और 66 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 2021 जनवरी में हत्या के 9, चाकूबाजी 23, आर्म्स 17, नारकोटिक्स 14 और सट्टा के 53 केस दर्ज किया हैं। वहीं 2022 हत्या 3, चाकूबाजी 10, नारकोटिक्स में 7, आर्म्स में 25 और सट्टा में 28 केस दर्ज किया गया हैं। ऑनलाइन चाकू में भी कमी आई है। अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है।