प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर होगी संविदा भर्ती, इस दिन होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

कोरबा। स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 24 और 25 नवंबर को होगा। पांच प्रकार के पदों का कौशल परीक्षा 26 और 27 नवंबर को होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। सूची के विरुद्ध प्राप्त दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम वरीयता सूची के आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जाएगी। अंतिम वरीयता सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल एवं जिला कोरबा के वेबसाइट में प्रकाशित की गई की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। सीएमएचओ डॉ. एस एन केसरी ने बताया कि 25 प्रकार के पदों पर संविदा भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन किया जा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम एसोसिएट, आरएमए, सोशल वर्कर, एसटीएलएस, नर्सिंग ऑफिसर – एनएमएचपी, नर्सिंग ऑफिसर – एनएचएम, काउंसलर ब्लड बैंक, डेंटल असिस्टेंट, कोल्ड चैन एंड लॉजिस्टिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, ओटी टेक्नीशियन एवं एमएलटी पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

इसी प्रकार 25 नवंबर को नर्सिंग ऑफिसर एनयूएचएम, स्टाफ नर्स, टीबीएचवी, एएनएम एनयूएचएम, एएनएम आरबीएसके, काउंसलर एनएचएम, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, सिक्योरिटी पर्सनल, हाउसकीपिंग, वार्ड असिस्टेंट, आया बाई एवं क्लीनर पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 संवर्गो के रिक्त 157 संविदा पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से पांच प्रकार के पदों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया जाएगा। कौशल परीक्षा लाइवलीहुड कॉलेज आईटीआई रामपुर कोरबा में आयोजित की जाएगी। 26 नवंबर को जिला प्रबंधक- डाटा, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनएमएचपी, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनएचएम एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनयूएचएम पदों के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 27 नवंबर को जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पीएडीए- एनएचएम पद के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी। सीएमएचओ ने बताया की विज्ञापित एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल एवं जिला कोरबा के वेबसाइट में प्रकाशित किया गया है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।