Breaking : मुख्यमंत्री ने की घोषणा : मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4 -4 लाख, PM मोदी कर चुके है 2-2 लाख का ऐलान…

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक और पिकअप वाहन बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। जिससे 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घायलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। जिनका इलाज जारी है। वहीं नाजुक हालत वाले घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।

CM भूपेश बघेल ने की घोषणा
PM मोदी ने हादसे को लेकर सहायता राशि बांटने का एलान किया जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया। अब CM भूपेश बघेल ने की घोषणा जिसमे मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4 -4 लाख और घायलों को एक लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

बता दे, कि यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्‍ल्‍यूएस स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। और मौके पर ही 11 लोगों की जान चली गई गई। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर शोक जताया है और मदद राशी देने का फैसला किया है।