आम आदमी को महंगाई का एक और झटका : होली से पहले इतने रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, देखें आपके शहर में नए रेट।

रायपुर। होली के ठीक पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा हैं। दरअसल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गये हैं। यहां चर्चा कर दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे. इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को होली के पहले महंगाई का झटका लगा है.

बता दें साल 2022 में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ था। वहीं, ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

बड़े शहरों के नए रेट
दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 कि.ग्राम के LPG घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। अब यह सिलेंडर 1052.50 रुपये की जगह 1102.50 रुपये में मिलेगा। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो मुंबई में इसके दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गए हैं।

वहीं कोलकाता में घरेलू गैस 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा। और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कोलकाता में 1870 रुपये के बजाय 2221.50 रुपये में मिलेगा।

चेन्नई में घरेलू गैस 1068.50 रुपये की जगह 1118.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं चेन्नई में 1917 रुपये की जगह 2268 रुपये में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा।