राजधानी के इस थाने में लिखाई लूट की झूठी रिपोर्ट, कर्ज ज्यादा होने से पीड़ित ने दिया था घटना को अंजाम, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाके में हुए लूट की झूटी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। लाखों रुपये की लूट का मास्टर माइंड रिपोर्ट लिखवाने वाला सेल्समेन ही निकला। आरोपी ने ख़ुद की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर थाना पहुंच गया। पुलिस को बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर उससे रुपए और हाथ की अंगूठी लूट कर फरार हो गए है।

पुलिस के मुताबिक मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस तत्काल बताये हुए स्थान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में पुलिस ने पाया कि उसमें कोई घटना कैद नहीं हुई है। पुलिस ने फिर पीड़ित से पूछताछ की। वह पुलिस को रातभर घूमता रहा है। इसके बाद सुबह उसने पुलिस की सख्ती के बाद सबकुछ कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी निखिल वलेचा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद 92 हज़ार, अंगूठी और मोबाइल जब्त किया है।

क्या था मामला
दरअसल, दीपेश कोड़वानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभांठा मेटल पार्क में उसकी बिस्किट की फैक्ट्री है। निखिल वलेचा फैक्ट्री में जून 2022 से सेल्समेन का कार्य कर रहा है, जो कंपनी में ग्राहकों से वसूली तथा आर्डर का काम देखता है। निखिल वलेचा 24 नवम्बर को करीबन 4 बजे शाम को प्रार्थी के एमजी रोड की ऑफिस से वसूली के लिए निकला था।

इस दौरान डूमरतराई थोक बाजार अशोक ट्रेडर्स के पास से 92,000 रूपये वसूली किया था जिसकी जानकारी निखिल वलेचा ने अपने मालिक को दी। इसी दौरान निखिल वलेचा ने प्रार्थी को मोबाईल फोन से फोन कर बताया कि एक्सप्रेस-वे फुण्डहर चौक के आगे दो अज्ञात व्यक्ति उसे रोककर हाथ मुक्के से मारपीट कर उसके आंख में मिर्ची का पावडर डालकर बैग में रखा नगदी 92 हजार और उसके हाथ में पहने चांदी की अंगूठी को लूट कर भाग गये।