इस वजह से टेक्नोडीलर्स कंपनी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने लगाया दो साल का बैन

रायपुर। शहर की टेक्नोडीलर्स कंपनी ने जल आवर्धन योजना के तहत कोंडागांव में ठेका लिया था । कंपनी को 3 साल में काम पूरा करना था लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया ।

जिसके बाद शासन ने उक्त कंपनी को 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने उक्त कार्रवाई की है।

आदेश के मुताबिक नगर पालिका परिषद कोंडागांव की जल आवर्धन योजना के लिए टेंडर बुलाया गया था। टेक्नोडीलर्स कंपनी रायपुर ने उक्त काम का ठेका लिया था।

कंपनी को 36 माह में काम पूरा करना था लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी जब कंपनी काम शुरू नहीं कर पाई तो उसे 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।